Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी नेताओ से रूपये मांग रहे बिजली कर्मचारी

बीजेपी नेताओ से रूपये मांग रहे बिजली कर्मचारी

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) पं. दीनदयाल उपाध्याय ब्लड बैंक की स्थापना के लिए मंडल व सेक्टर प्रभारियों को ब्लड डोनेट करने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में पार्टी के नेताओ ने बिजली कर्मियों के द्वारा रूपये मांगने का आरोप लगाया| बैठक में मंडल व सेक्टर प्रभारियों को रक्तदान के लिए 150 लोगों का लक्ष्य दिया गया।
चेयरमैन विजय गुप्ता के कस्बा स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बुलाई गयी| जिसमे जिला महामंत्री रूपेश गुप्ता ने पं. दीनदयाल उपाध्याय ब्लड बैंक की स्थापना के लिए मंडल व सेक्टर प्रभारियों को ब्लड डोनेट करने के लिए 150 का लक्ष्य दिया। उन्होंने सरकारी कर्मचारीयों के लिये कहा की कुछ लोग अभी पुरानी मानसिकता के हैं वह भी अपनी मानसिकता बदल ले। चेयर मैंन ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के लिए 1 से 5 अगस्त तक रक्तदान किया जायेगा। जिसमें लोगों की रक्तदान के लिए सूची बनाई गई।चेयरमैन विजय गुप्ता ने पौधरोपण के लिए सौ पौधे देने की घोषणा की। सेक्टर प्रभारी राजकुमार ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर अपना गुस्सा निकाला और कहा कि कस्बे में जर्जर तार आये दिन टूट जाते है जब लाइन मैंन को फोन क्रो तो वह बिना पैसे लिये बिजली ठीक कनरे के लिये तैयार नही होते| इसके साथ ही राजकुमार ने कहा की थाने में भी पुलिस कर्मी कार्यकर्ताओ को परेशान करते है|
इसके बाद शमसाबाद चेयरमैन विजय गुप्ता ( जिलाउपाध्यक्ष ), जिला महामंत्री रूपेश गुप्ता और मंडल अध्यक्ष कोमकरन राजपूत ने ग्राम अलेपुर में पौधा रोपण किया| बैठक में मंडल महामंत्री रघुराज गंगवार, प्रधान कुँवरजीत,राजेश मिश्रा, जयवीर, सभासद जयसरन पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद सक्सेना आदि मौजूद रहे |
रक्तदान की बनायी रूपरेखा
फतेहगढ़ के नवदिया स्थित एक गेस्ट हॉउस में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक लोग रक्त दान करे| नगर अध्यक्ष रामवीर शुक्ला ने कहा कि बूथ 115 व 116 पर पौधारोपण किया गया| शशांक शेखर मिश्रा, रानू दीक्षित, दीपक दुबे,अमन गुप्ता, रिशु दीक्षित आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments