Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकटान को बांध बनाकर रोंकने के निर्देश

कटान को बांध बनाकर रोंकने के निर्देश

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) विकास खंड राजेपुर के ग्राम तीसराम की मढैया में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसपी दयानंद मिश्रा पंहुचे और हो रहे कटान को रोकने के निर्देश सिचाई विभाग को दिये|
जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान ने बताया कि मुख्य मार्ग से गाँव को जोड़ने वाले रास्ते में बना पुल टूटा हुआ है| पुल का निर्माण अभी नही हुआ है| यह सुनते ही जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण को मौके पर जाकर जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने एएसपी न्यायिक को बाढ़ सम्बन्धित सुबिधाओ की व्यवस्था हेतु शासन से बजट मांग पत्र भेजने के निर्देश दिये| जिलाधिकारी ने गाँव में लगे स्वास्थ्य कैम्प का भी निरीक्षण किया|
डीएम ने जिला पशुचिकित्साधिकारी पुष्प कुमार से गाँव के जानवरों का टीकाकरण करने की जानकारी भी ली| सीएमओ चन्द्रशेखर,एसडीएम अमृतपुर बंसत कुमार आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments