फर्रुखाबाद: मंगलवार को तहसील दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी । लेकिन इंसाफ एक को भी नही मिल सका| डीएम रविन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा की मौजूदगी में सदर तहसील दिवस में शिकायतें सुनी गई। इस दौरान 125 शिकायते दर्ज की गयी लेकिन एक का भी मौके पर निस्तारण नही हो सका| डीएम ने एसडीएम सदर को निर्देशदिया कि शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण कराएं।
सुबह से ही जिलाधिकारी के तहसील दिवस में आने की खबर से फरियादियों की भीड़ जमा था| तहसील सभागार के बाहर बरामदे में फरियादीयों की लम्बी लाइने देखी गयी| लेकिन उनके साथ कर्मचारियों ने सरकारी चाल भी चली| कई फरियादियों की शिकायती पत्र पर केबल तहसील दिवस की मोहर लगाकर उन्हें चलता कर दिया गया| जिससे उनकी शिकायत सरकारी अभिलेखों में दर्ज नही हो सकी| तहसील दिवस के भीतर जिलाधिकारी व एसपी तो फरियादियों की शिकायत सुनने में व्यस्त रहे लेकिन अधिकतर अफसर फेशबुक और व्हाट्स अप पर अपनी उँगलियाँ घुमाते नजर आये|
हरिओम ने कोटेदार द्वारा राशन ना देने की शिकायत की तो डीएम ने डीएसओ को जाँच के आदेश दिये| जसमई निवासी धर्मेन्द्र ने शिकायत कर कहा कि की सट्टा माफिया जवाहर सिंह खुले आम सट्टा का बाजार गुलजार किये है | डीएम से एसओ को कार्यवाही के निर्देश दिये| कुल 125 शिकायते तहसील दिवस में दर्ज की गयी| लेकिन निस्तारण किसी का भी नही हो सका| अधिकतर शिकायते भूमि कब्जा व राशन से सम्बन्धित पंहुची| सीडीओ अविनाश कुमार, एसडीएम सदर अजीत सिंह, तहसीलदार राजीव निगम आदि मौजूद रहे|