Sunday, January 5, 2025
spot_img
HomeCRIMEस्वच्छता टीम पर हेडमास्टर से घूंस मांगने का आरोप

स्वच्छता टीम पर हेडमास्टर से घूंस मांगने का आरोप

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विधालय गौसपुर में पंहुची स्वच्छता टीम पर विधालय की प्रधानाचार्य ने 10 हजार रूपये घूंस मांगने का आरोप लगाया है| इस सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत की गयी है|

गौसपुर विधालय पंहुचे टीम प्रभारी पावक कटियार, सदस्य प्रशांत, सत्यम व देवेश ने विधालय की साफ़-सफाई देखने के बाद सफाई कर्मी का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया| उनमे सफाई कर्मियों के हस्ताक्षरों में कुछ गडबड़ी मिली| इंचार्ज हेड मास्टर गीतारानी को टीम के लोगो ने कार्यवाही कराने का दबाब बनाया और कार्यवाही स बचने के लिये 10 हजार रुपयों की मांग कर दी |

मामले की जानकारी प्रधानाचार्य गीता रानी ने एनपीआरसी हसीन खां को दी| कुछ देर बाद वह विधालय में आ गये| एनपीआरसी के सामने टीम ने रूपये मांगने की बात को गलत बताया| जिसके बाद प्रधानाचार्य ने खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है| बीडीयो रामकी प्रसाद जयसबाल ने बताया की टीम के सदस्य संबिदा पर रखे जाते है| यदि उनके खिलाफ घूंस मांगने का आरोप है टी जाँच कराकर कार्यवाही होगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments