फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घोडा नखास पुलिस चौकी में बने दुर्गा मंदिर की मूर्ति खंडित होने से हंगामा हो गया| विवाद की सूचना पर एसपी मौके पर पंहुचे और चौकी इंचार्ज व सिपाहियों पर लापरवाही दिखाने के चलते क्लास लगा दी| उसके बाद नई प्रतिमा स्थापित करायी गयी|मंगलवार को कुछ लोग चौकी में बने दुर्गा मन्दिर पर पूजा अर्चना करने के लिये गये तो उन्हें प्रतिमा खंडित मिली| जिसके बाद इसकी सूचना तेजी से फैली तो हिन्दू महासभा के अंकित तिवारी, नंदी सेना प्रमुख विक्रात अवस्थी व हिजाम जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा मौके पर आ गये उन्होंने हंगामा कर पुलिस कर्मियों की कार्य प्रणाली पर सबाल खड़े कर दिये| हंगामा होने की खबर मिलते ही एसपी दयानंद मिश्रा मौके पर पंहुचे और चौकी इंचार्ज दिनेश भारती की क्लास लगा दी|उन्होंने चौकी इंचार्ज से कहा कि यदि चौकी के अंदर धार्मिक स्थल सुरक्षित नही होगे तो फिर कहा होगे | एसपी ने तीन दिन में आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी| वही फर्रुखाबाद विकास मंच के राहुल जैन मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गये | उनका कहना था की वह तब तक नही हटेगे जब तक मूर्ति स्थापित नही होती| जिसके पास एसपी के निर्देश पर मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज संजय यादव दुर्गा की नई प्रतिमा लेकर आये और प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा राजेश पाठक की देखरेख में पंडित रमेश चन्द्र तिवारी से उसकी विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थापना कराकर मिष्ठान वितरण कराया|
एसपी दया नंद मिश्रा ने बताया कि लापरवाही हुई है| लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की जायेगी| वही मंदिर में नयी प्रतिमा स्थापित करा दी गयी है| वही उन्होंने यह भी कहा की मंदिर का गेट आधा बंद होता है उसमे नया गेट लगाये जाने के निर्देश दिये गये है| एएसपी त्रिभुवन सिंह, कार्यवाहक शहर कोतवाल त्रिभुवन सिंह, स्वाट टीम प्रभारी महेन्द्र त्रिपाठी आदि मौके पर डटे रहे|
पुलिस चौकी में दुर्गा प्रतिमा खंडित होने से हंगामा
RELATED ARTICLES