फर्रुखाबाद : कमालगंज में पकड़े गए जुए के अड्डे में दरोगा की भूमिका संदिग्ध होने पर एसपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया| एसपी ने उसके खिलाफ जाँच करायी जिसमे उसके हाथ काले मिले थे|
बीते गुरुवार को कमालगंज थाना क्षेत्र के कटरी इलाके में स्थित एक बाग में जुए खेलते दस नामचीन लोगो को पकड़ा था| जुए के अड्डे को संचालन कराने में स्थानीय पुलिस की संलिप्तता पाई गई थी। जब यह बात एसपी दयानंद मिश्र पता चली तो उन्होंने कमालगंज कस्बा चौकी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार गौतम को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पर पुलिस लाइन में तैनात दिनेश कुमार को भेजा। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार को फतेहगढ़ कोतवाली और राजेंद्र कुमार को कस्बा चौकी फतेहगढ़ का प्रभारी बनाया है।