Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगोद लिये गाँव में डीएम को खली कम्प्यूटर शिक्षा की कमी

गोद लिये गाँव में डीएम को खली कम्प्यूटर शिक्षा की कमी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज)विकास खंड के गोद लिये गाँव वलीपुर में पंहुचे जिलाधिकारी को गाँव के बच्चो के लिये कम्प्यूटर की शिक्षा व पुस्तकालय ना होने की कमी खली| जिसे उन्होंने जल्द पूरी करने का वायदा किया | इसके साथ ही उन्होंने गाँव के विकास के कई महत्वपूर्ण निर्देश अफसरों को दिये|

जिलाधिकारी ने पूरे गाँव का पैदल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये | उन्होंने गाँव के विधालय के पास आंगनबाड़ी केंद की आधार शीला रखी| इसके साथ ही साथ उन्होंने अधिशाषी अभियंता विधुत ग्रामीण अमर सिंह ने कहा कि वह गाँव के अन्तोदय कार्ड वालो को मुफ्त में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दे|

पोषक मिशन के अंतर्गत उन्होंने गाँव की गर्भवती महिलाओं अनीता, रूचि, पूजा आदि को पुष्टाहार किट भेट कर गोदभरायी की| इसके साथ ही साथ उन्होंने छात्रों को ड्रेस वितरण किया और पौधारोपण भी किया| वही उन्होंने कहा कि गाँव में शिक्षा व्यवस्था ठीक है लेकिन अभी कम्प्यूटर शिक्षा व पुस्तकालय का अभाव है| जिसे जल्द पूरा किया जायेगा| एसडीएम अजीत सिंह,बीएसए संदीप चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा आदि मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments