Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeACCIDENTहाई-वे पर बाइक सबार माँ-बेटे को ट्रक ने कुचला

हाई-वे पर बाइक सबार माँ-बेटे को ट्रक ने कुचला

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगलाभूड सहसापुर निवासी 35 वर्षीय देवकी पत्नी सुनील व उसके 1 वर्षीय मासूम पुत्र सुब्रत को ट्रक मुरहास के निकट हाई पर कुचल दिया| जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी| गुस्साई भीड़ ने हाई-वे जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस व अफसरों ने समझा-बुझा कर जाम खुला दिया|सुनील अपनी पत्नी देवकी व् पुत्र यशवीर, पुत्री मालती के साथ ही साथ एक मासूम पुत्र सुब्रत के साथ साडू राजकुमार के घर चिलसरा कायमगंज जा रहे थे| जब वह मुरहास के इटावा-बरेली हाई-वे से गुजर रहे थे तभी सामने से आये तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के चक्कर में सुनील ने अपनी बाइक सड़क से नीचे उतारने का प्रयास किया तभी बाइक पिसल गयी| जिससे देवकी व उसका एक वर्षीय पुत्र सुब्रत सड़क पर और सुनील अपने एक पुत्र व पुत्री के साथ सड़क के किनारे गिर गये|सड़क पर गिरे माँ-बेटे को ट्रक ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| ट्रक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया| जिसके बाद शव के निकट भीड़ एकत्रित हो गयी| प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर, शहर कोतवाल अनूप निगम, जहानगंज थानाध्यक्ष संजय गुप्ता, नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक प्रमोद शुक्ला आदि भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| लेकिन परिजन मौके से हटने को तैयार नही हुये|जिसके बाद सदर तहसीलदार राजीव निगम मौके पर आये लेकिन परिजनो ने उनकी भी बात नही मानी|

जिसके बाद एसडीएम सदर अजीत सिंह व सीओ मोहम्मदाबाद मौके पर आये और परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर जाम खुलाया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments