Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध कब्जा चिन्हांकन में लापरवाही करने पर कार्यवाही तय: डीएम

अबैध कब्जा चिन्हांकन में लापरवाही करने पर कार्यवाही तय: डीएम

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) थाने में आयोजित समाधान दिवस में पंहुचे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने लेखपालो को निर्देशित करते हुये कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप अबैध कब्जो का चिन्हांकन तत्काल किया जाये| इस काम में लापरवाही करने वालो पर कार्यवाही की जायेगी|
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने उपस्थित समस्त क्षेत्रीय लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी सरकारी एवं ग्रामसमाज की जमीन जिन पर अवैध कब्जा है उनको चिन्हित कर रिपोर्ट बनाकर संबंधित तहसीलदार को तत्काल दें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। ऐसे करने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी समाधान दिवस पर आये हुए शिकायतकर्ता की शिकायतों को सुना और संबंंधित अधिकारी को मौके पर जाकर जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये।
स्टेडियम के लिये भूमि का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने ब्लाक नवाबगंज के ही गनीपुर जोगपुर की बंजर पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर स्टेडियम बनवाने हेतु निरीक्षण किया।उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी,नवाबगंज को लेखपाल द्वारा खेल मैदान के लिए जमीन का चिन्हांकन कराने एवं शेष जमीन पर डी0सी0 मनरेगा द्वारा वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक दया नंद मिश्रा,खण्ड विकास अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments