Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगाँव की 281 एकड़ भूमि को जोत रहे दबंग

गाँव की 281 एकड़ भूमि को जोत रहे दबंग

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम सवितापुर बिहारीपुर की ग्राम प्रधान सहाना बेबी ने एसडीएम से शिकायत कर गाँव की लगभग 281 एकड़ भूमि पर दबंगो क्व द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत की है| एसडीएम कायमगंज ने मामले में जाँच के आदेश दिये है|

ग्राम प्रधान सहाना बेबी ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर कहा है कि गाँव के ही उमेश पुत्र अहिवरन 6 एकड़, रामपाल पुत्र शोभाराम15 एकड़, महावीर पुत्र छोटेलाल 30 एकड़, मोहन लाल पुत्र 12 एकड़, राजकुमार पुत्र बाबूराम राजवीर, श्यामवीर, संतोष व अवधेश पुत्र बाबू राम 100 एकड़, पप्पू यादव लगभग 50 एकड़, रामपाल यादव 50 एकड़, उदयवीर पुत्र सामल सिंह 12 एकड़, कल्लू पाल पुत्र लखन पाल 6 एकड़ भूमि पर कब्जा किये हुये है|

प्रधान की शिकायत पर एसडीएम कायमगंज ब्रजकिशोर दुबे ने कानून-गो कन्हैया लाल को जाँच कर रिपोर्ट तलब की है| प्रधान का कहना है कि ग्राम सभा की सभी कब्जे की भूमि मिलाकर लगभग 4000 बीघा भूमि पर दबंग अबैध कब्जा किये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments