Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEविद्युत एसडीओ से कार्यालय में मारपीट

विद्युत एसडीओ से कार्यालय में मारपीट

फर्रुखाबाद : डिवीजन कार्यालय भोलेपुर में एसडीओ राहुल बाबू कटियार को विधुत बिल के ब्याज में छूट देने का दबाव बनाने को लेकर कुछ लोगो ने मारपीट कर दी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने मौके से एक आरोपी को दबोच लिया वही एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|

एसडीओ राहुल बाबू कटियार का कहना है कि वह अपने कार्यालय में काम कर रहे थे तभी अमीर चंद्र कटियार, कैलाश चंद्र कटियार सहित तीन लोग उनके कक्ष में पहुंचे। उन्होंने कहा की उनका विधुत कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र का है तो उन्हें बिल में छुट मिलनी चाहिए| जिस पर एसडीओ ने यह कहकर मना कर दिया की खानपुर में शहरी क्षेत्र की विधुत सप्लाई होती है| शहर में 31 मई तक विलंबित भुगतान अधिभार एमनेस्टी योजना में पंजीकरण किए गए। दो जुलाई तक पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथि थी।

इतना सुनते ही तीनो लोग भड़क गये और एसडीओ के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट कर दी | एसडीओ के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और कर्मचारियों की मदद से कैलाश चंद्र कटियार को पुलिस चौकी के सामने से पकड़ लिया। जबकि अन्य दो फरार हो गये| पकड़े गये कैलाश चन्द्र पूर्व व्लाक प्रमुख बताये जा रहे है|

प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट, धमकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments