फर्रुखाबाद: बीते दिनों लोहिया अस्पताल में आयोजित हुये परिवार विकास मेले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संदेश जनता को वितरित किये जाने से एबीवीपी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है| संगठन से ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है|
बीते 11 जुलाई को बीजेपी से सांसद मुकेश राजपूत ने फीता काटकर लगभग 13 दिनों तक चलने वाले परिवार विकास मेले का शुभारम्भ किया था| लेकिन राज्य पोषण मिशन के काउंटर से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सरकार के नाम लिखे संदेशो को जनता को वितरित किया गया| पत्रक में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा बीते 30 अप्रैल 2015 को कुपोषण के सबंध में दिया गया संदेश लिखा था| मामले को जेएनआई ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था| शुक्रवार को एबीवीपी के सह विभाग संयोजक अभिषेक वाथम के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बिधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश यादव को दिया| उसकी एक प्रति सीएम योगी को भी भेजी गयी है | संगठन ने तत्काल दोषी को निलंबित करने की मांग की है |
आकाश वाजपेयी, नितीश यादव, शिवम शर्मा, रोहित शर्मा आदि मौजुद रहे| इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीब नही किया|