Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSग्रामीण की हाईवोल्टेज करेंट ने ली जान

ग्रामीण की हाईवोल्टेज करेंट ने ली जान

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम पंजूखिरिया निवासी 35 वर्षीय मैसर अली की हाईवोल्टेज करेंट लगने से मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

मैसर सली अपने जानवरों के लिए घास लेने के लिये गया था | जब वह घास लेकर सौरव के खेत से निकला तो उनके खेत से ऊपर से निकले हाई-टेंशन लाइन के तार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया| इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर माँ मरियम, पत्नी रुखशाना मौके पर पंहुची उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

घटना की सूचना पर पंहुचे दरोगा कीर्ति प्रकाश कनौजिया ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments