महिला व मासूम की बिजली करंट से मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अर्राहपहाड़पुर निवासी धारा सिंह शाक्य की विवाहिता पुत्री शशि व उसके डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्र ऋतिक की करंट लगने से मौत हो गयी| घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जाम लगाकर प्रदर्शन किया | पुलिस ने जाम खुलवाया| इसके बाद अफसर धारा सिंह के घर पंहुचे और उसे मुआवजा दिये जाने का भरोसा दिया|
मृतक शशि के भतीजे राजवीर पुत्र धर्मपाल ने बताया की शशि सुबह लगभग 6 बजे अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र ऋतिक के साथ शौच करने के लिये बादाम सिंह के खेत में गयी थी | जंहा खेत किनारे लगाये गये कटीले तारो पर ऊपर से निकली हाई-टेशन लाइन का तार टूट कर गिर गया| जिससे कटीले तारो में करंट दौड़ गया| जब शशि ने अपने पुत्र के साथ खेत में घुसने का प्रयास किया तो वह हाई-बोल्टेज की चपेट में आ गयी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| बेटी को बचाने के चक्कर में पिता धारा सिंह झुलस गये|

आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों के शवो को ले जाकर हथियापुर तिराहे पर जाम लगा दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश पाठक मौके पर आ गये और लगभग एक घंटे के बाद जाम खुलवाया| मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम सदर अजीत सिंह, सीओ सिटी आलोक कुमार, तहसीलदार सदर, शहर कोतवाल अनूप निगम, सदर विधायक की पत्नी अनीता द्विवेदी मौके पर पंहुची और परिजनों को सांत्वना देनें के साथ ही बिजली विभाग की तरफ से पांच लाख रूपये मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया|

दो वर्षी से मायके में रह रही थी महिला
महिला का पति रोहित शाक्य दिल्ली में दर्जी का कार्य करता है| उसके साथ शशि का विवाद होने से वह बीते दो वर्षो से अपने मासूम पुत्र के साथ मायके में रह रही थी|