Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधालय के कमरे में भुट्टे, छात्र बाहर

विधालय के कमरे में भुट्टे, छात्र बाहर

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) जिन विधालयों में नौनिहालों के लिये किताबे और खेलने की सामिग्री होनी चाहिए उस पर दबंग कब्जा कर ताला डाल चुके है| लेकिन विभागीय असफर को कुछ नजर ही नही आ रहा| जब मामला मिडिया के संज्ञान में आया तो अब अफसर विधालय के कमरे में ताला डालने वाले के खिलाफ मुकदमा लिखाये जाने की बात है रहे है|

प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा एवं विद्यालयों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह वहा रही है| लेकिन विधालयो की दशा सुधरती नही दिख रही है| विकास खंड कमालगंज परिषदीय विद्यालयों की दशा कुछ जादा ही खस्ता हाल है| प्राथमिक विद्यालय करीमगंज में दो कक्षा कक्ष है| लेकिन एक कमरा ग्रामीणों ने कब्जा कर उसमे मक्का भर दी है| जिससे विधालय के बच्चे बाहर बरामदे में बैठने को मजबूर है| प्रधानाध्यापक रहीस अहमद की डियूटी राशन कार्ड सत्यापन में लगी है| विधालय में बच्चे बरामदे में बैठ रहे है| विभागीय अफसर कक्ष में ताला डालने को मजबूर है| अफसर ताला डालने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments