Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEदेह व्यापार के चक्कर में गयी थी लक्ष्मी की जान

देह व्यापार के चक्कर में गयी थी लक्ष्मी की जान

फर्रुखाबाद: बीते दो जुलाई को सड़क किनारे मृत पड़ी मिली लक्ष्मी देवी पत्नी कैलाश राजपूत निवासी कर्नलगंज की मौत के रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया| पुलिस ने उसके आरोप में आरोपी को गिरफ्तार भी किया | जबकि पांच आरोपी अभी भी फरार है|

पकड़े गये आरोपी आलोक शाक्य पुत्र रामऔतार निवासी अताईपुर कायमगंज ने पुलिस को बताया कि 1 जुलाई को वह नंदन गुप्ता बाइक से ग्राम पपड़ी निवासी शमशाद पुत्र पिलपिला के पास गये उन्होंने 3000 हजार में एक महिला उपलब्ध कराने की बात कही| जिसके बाद वह 2000 हजार रूपये शमशाद उर्फ़ पिलपिला को देकर महिला को अपने चाचा के नलकूप में ले गये|

तभी अचानक बरसात होने लगी | तभी दोनों में पहले सम्बन्ध बनाने को लेकर खीचतान होने लगी| इसी खीचतान में लक्ष्मी अचानक नलकूप के कुंए में गिर गयी| जिससे उपचार हेतु ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी | जिसके बाद उसे ढीलाबल के गढिया मार्ग पर सड़क किनारे फेंक दिया गया| एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुये बताया कि अभी शमशाद पुत्र पिलपिला के साथ ही साथ नन्दन गुप्ता पुत्र विनय गुप्ता, लालू उर्फ़ अवनीश पुत्र ओमप्रकाश व अंकित निवासी अताईपुर की तलाश जारी है| मृतका की एक जोड़ी पायल, एक चश्मा व 1 शीशा पुलिस ने आरोपी आलोक के पास से बरामद कर लिया है|

इस दौरान स्वाट टीम प्रभारी महेन्द्र त्रिपाठी, मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज संजय सिंह आदिमौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments