Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमरीज की मौत पर अस्पताल में तोड़फोड़

मरीज की मौत पर अस्पताल में तोड़फोड़

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मसेनी स्थित एक अस्पताल में मरीज की मौत हो जाने से आक्रोशित तीमारदारो ने अस्पताल में तोड़-फोड़ कर दी|

हरदोई जनपद के चाऊपुर निवासी रामलखन को उसके परिजन मसेनी स्थित गायत्री अस्पताल में भर्ती किया गया| अस्पताल के प्रबन्धक का कहना है कि कुछ ही देर बाद मरीज गम्भीर होने पर रिफर कर दिया गया था| परिजन मरीज को लेकर चले गये थे| लेकिन कुछ ही देर बाद वह पुन: लौट आये और मरीज की मौत हो जाने की बात कहकर हंगामा करने लगे|

मृतक के साथ आये तीमारदारो ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी| घटना की सूचना 100 नम्बर को दी गयी| कुछ देर बाद ही 100 डायल पुलिस के साथ ही पांचाल घाट चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार गौतम मौके पर पंहुचे| तभी मौका देखकर तीमारदार खिसक गये| दरोगा दिनेश कुमार ने बताया कि अस्पताल की तरफ से कोई तहरीर नही दी गयी है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments