अधिवक्ताओ के हंगामे से छावनी बना कलेक्ट्रेट

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी कार्यालय में घुसने को लेकर एक वरिष्ठ अधिवक्ता की नोकझोंक हो गयी| जिसके बाद दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौके पर पंहुचे और हंगामा कर दिया |

कुछ अधिवक्ता चेंबर से सम्बन्धित शिकायत लेकर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कार्यालय में घुसे तभी गेट पर मौजूद कमियों ने उन्हें रोंक दिया| इसी बीच एक प्रशासनिक अफसर से विवाद हो गया| यह देख जिलाधिकारी खफा हो गये| उन्होंने अधिवक्ताओ को चेंबर में ही बैठा लिया| यह खबर जैसे ही उनके अन्य अधिवक्ताओ को लगी तो दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौके पर आ गये और हंगामा शुरू कर दिया|

डीएम ने फोन करके एसपी दयानंद मिश्रा व भारी फ़ोर्स बुला लिया| लेकिन बाद में अधिवक्ताओ का दबाब बढने पर उन्हें जाने दिया गया| जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी|