किसान पंचायत सम्मेलन की बनायी रणनीति

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: बीजेपी ने आगामी 15 अगस्त से 10 सितम्बर के बीच जिले में प्रस्तावित किसान पंचायत सम्मेलन आयोजित किये जाने की रणनीति पर चर्चा की|

शहर के अनंत होटल ने आयोजित किसान मोर्चा की बैठक में पंहुचे किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राहुल चन्देल ने बताया कि जिले में 15 अगस्त से १ओ सितम्बर के बीच एक किसान पंचायत सम्मलेन आयोजित किया जायेगा| जो किसी केन्द्रीय मंत्री के नेतृत्व में होगा| उन्होंने किसानो की आय कैसे दो गुनी हो इस पर चर्चा की साथ ही साथ जिन किसानो का कर्ज माफ़ किया उनके विषय में भी अवगत कराया|
उन्होंने कहा की इस बैठक में किसानो को सम्मानित भी किया जायेगा| बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिये केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओ से लाभ लेने वालों व जिन लोगो को अभी लाभ नही मिला है उनकी भी सूची बनायी जा रही है| उन्होंने बताया की जिले में सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिये 11 लोगो की टीम बनायी गयी है|

इस दौरान विमल कटियार, अशोक कटियार, हेम चंद वर्मा, धर्मेन्द्र कटियार, संतोष शुक्ला, मुकेश सक्सेना, प्रदीप राजपूत आदि मौजूद रहे |