फर्रुखाबाद : फतेहगढ़ के मोहल्ला दुर्गा कालोनी निवासी पूर्व सैनिक अरविन्द कुमार यादव एटीएम का कोड पूंछकर उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिये गये| पीड़ित ने मामले में कार्रवाई के लिए फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी है।
पूर्व सैनिक अरविन्द यादव के अनुसार मंगलवार उनके मोबाइल पर एक कॉल आया| जब बात हुए तो फोन करने वाले ने बताया कि वह एसबीआई की फतेहगढ़ शाखा से सचिन बोल रहा है। उनके खाते में आधार कार्ड व पैन कार्ड नहीं लगा है। खाता बंद कर दिया जाएगा। आधार कार्ड नंबर व पैन कार्ड नंबर व एटीएम कार्ड बंद होने की बात कहकर उसका नम्बर भी पूंछ लिया | अरविन्द जब वह कर्मचारी से मिलने बैंक पहुंचे तो इस नाम का कोई कर्मचारी नहीं मिला। उन्होंने कॉल करने वाले नंबर पर फोन किया तो उसने कहा कि वह सीपीसी लखनऊ से बोल रहा है। जीएसटी लागू होने के संबंध में कार्रवाई चल रही है।
उसी दौरान उने मोबाइल पर पांच मैसेज आए। मैसेज देखने से पता चला कि पांच बार में उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। फतेहगढ़ कोतवाली के एसएसआई प्रदीप यादव ने बताया कि घटना के संबंध में शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।