Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअब न हो मुल्क मे कोई दंगा कभी,और मेली न हो ये...

अब न हो मुल्क मे कोई दंगा कभी,और मेली न हो ये गंगा कभी

फर्रूखाबाद: अल मंसूर ऐजूकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित आॅल इंण्डिया मुशायरे में शायरों ने मुल्क मे नफरत कि आग फैलाने बालो को अपनी शायरी से कराकर जबाब देकर हिन्दू-मुस्लिम एकता पर बल दिया|

शहर के एक स्कूल में आयोजित मुशायरे में आये शायरों ने शायरी से समा बाँधा| हाशिम फिरोजाबादी ने कलाम पढ़ा- अब न हो मुल्क मे कोई दंगा कभी,और मेली न हो ये गंगा कभी,आईये आज हम मिलकर खाये कसम, झुकने न देगें तिरंगा कभी।मशकुर कन्नौजवी ने पढ़ा- तेरी जीम की खाक मे मिलकर चले गये,,जाने यहाँ कितने सिकन्दर चले गये,,। मशरूर चैसपूरी,ने पढ़ा- अपने घर मे जलाते आये जो चराग,, जल जाये उसमे फिरका परस्ती खूदा करें|

शाकिर अली व नगर पालिका अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मुमताज बैगम मंसूरी ने आॅल इंण्डिया मुशायरे में आये अतिथियों का स्वागत किया | सुबोध यादव, इकरा मंसूरी, जुबैर अंसारी, हनीफ अहमद व्यापारी नेता इखलाक खाँ, अनील मिश्रा ,आफताब मंसूरी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments