संघर्ष में दो दर्जन पर मुकदमा, एक दर्जन हिरासत में

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) : भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व पथराव होने से विवाद जमकर बढ़ गया | पुलिस ने दो दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| वह मौके से पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया।

आरपी डिग्री कालेज के निकट विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर हुये विवाद में राजेपुर सरायमेदा निवासी अब्दुल मलिक ने गांव के तसब्बर हुसैन, मुजस्सर हुसैन, इकराम, खुश मोहम्मद, लालू, मो.चांद, शहाबुद्दीन, भूरा, रहूफ, पप्पू व गुलरिया निवासी इमामुल हसन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी। वहीं दूसरे पक्ष से मुजस्सर ने गांव शिक्षक अब्दुल मलिक, अब्दुल फलक, शमशुल हसन, मजरूल हसन, अफजाल अहमद, आफाक अहमद, फसीउद्दीन, शोहद अली, प्रधान पति मो.नफीस, मोहर्रम अली, लालू, कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर निवासी ललित व मोहनपुर दीनारपुर निवासी रानू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया|

पुलिस ने मौके से तसब्बर हुसैन, मुजस्सर हुसैन, इकराम हुसैन, खुश मोहम्मद, लालू खां, मो.चांद, शहाबुद्दीन व शिक्षक अब्दुल मलिक, अब्दुल फलक, शमशुल हसन, मजरूल हसन व अफजाल अहमद को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष संजय राय ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। जाँच की जा रही है |