Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपहले बनो इंसान बाद में हिन्दू-मुसलमान

पहले बनो इंसान बाद में हिन्दू-मुसलमान

फर्रुखाबाद: अल-मंसूर एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आयोजित ईद मिलन के साथ ही साथ साम्प्रदायिक एकता पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमे कौमी एकता पर बल देते हुये कहा गया कि पहले सभी को इंसान बनना चाहिए बाद में हिन्दू मुसलमान|

शहर के मुख्य पर पर स्थित एक विधालय में ईद मिलन व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया | जिसमे विभिन्य वक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त किये| गोष्ठी में मौलाना सदाकत हुसैन ने कहा गया की मजहब ए इस्लाम अमन इंसानियत का पैगाम देता है| इसके साथ ही साथ वक्ताओ ने कहा कि नफरत की आग फैलाकर मुल्क की अमन व एकता पर चोट की जा रही है| डॉ० इसरार ने कहा कि यदि मुल्क में अमन की खुशबु फैलाना चाहते हो तो हिन्दू-मुसलमान बनने से पहले इंसान बनो| मुख्य अतिथि मो० उमर खां, मजहर मोहम्मद खां, जुगुर्र्द बैगम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, कार्यक्रम संयोजक शाकिर अली, संयोजक मुमताज बैगम मंसूरी आदि मौजुद रहे| अध्यक्षता सुल्तान मंसूरी ने की|

मुशायरे में सिरकत करेंगे एक दर्जन शायर
शाकिर अली ने बताया कि देर शाम को मुशायरे का आयोजन किया जायेगा| जिसमे हसीम फिरोजावादी, आर एस कठेरिया, मुफीद, तारिक अहमद तारिक, इरफान कुरैशी आदि एक दर्जन शायर मौजूद रहेगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments