Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEलाइन मैंन पर फाबडे से हमला

लाइन मैंन पर फाबडे से हमला

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम बिलालपुर में खम्भा ठीक करने गये लाइन मैंन को दबंगो ने पहले उन्की बिजली ठीक ना करने पर जमकर पीट दिया| घटना के सम्बन्ध में लाइन मैंन ने पुलिस को तहरीर दी |

ग्राम जैनापुर निवासी लाइन मैंन मुन्ना पुत्र नरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है की वह ग्राम बिलालपुर में बिजली ठीक करने गये थे | तभी गाँव के ही सत्यवीर पुत्र शंकर बक्स सिंह के साथ तीन अन्य अज्ञात लोग आये और पहले उनकी बिजली ठीक करने को कहा | लाइन मैंन ने कहा कि वह हाई टेंशन लाइन को ठीक कर रहा था | जिससे वह लोग आक्रोशित हो गये |

उन्होंने लाइन मैंन की पिटाई कर दी| और फाबडे से हमला बोल दिया | लाइन मैंन घटना के बाद थाने पंहुचा और घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments