Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रेन से दो कटे एक की मौत

ट्रेन से दो कटे एक की मौत

फर्रुखाबाद:(कंपिल/मोहम्मदाबाद) शनिवार को जिले में अलग-अलग हुये ट्रेन हादसों में एक की दर्द नाक मौत हो गयी| जबकि दूसरे गम्भीर रूप से जख्मी युवक को लोहिया अस्पताल भेजा गया|
कंपिल रोड स्टेशन के पश्चिमी फाटक के निकट जनपद एटा खरसुलिया निवासी देवेन्द्र कुमार दोपहर मालगाड़ी से कट गया| जिससे उसकी मौत हो गयी| मौके पर भीड़ लग गयी| थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर पट्टी सपा निवासी रिश्तेदार नरेन्द्र सिंह ने उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी| परिजनों ने बताया कि मृतक के बाबा का बीते दिन त्रयोदशी संस्कार था| घर में काफी रिश्तेदार आये हुये थे| तभी वह रिश्तेदारों के लगभग पांच मोबाइल लेकर चला आया था| मृतक का विवाह नही हुआ था | घटना की सूचना मिलने पर थाने के दरोगा उदय नारायण शुक्ला आदि मौके पर पंहुचे| लेकिन घटना जीआरपी के क्षेत्र की होने के कारण जीआरपी को सूचना दी गयी| जीआरपी के दरोगा रविन्द्र कुमार ने मौके पर पंहुचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

ट्रेन से कटे युवक के पैर
(मोहम्मदाबाद)ट्रेन में सफर कर रहा युवक अचानक कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पड़ेली के निकट ट्रेन से गिर गया | जिससे उसके पैर कट गये| उसका बैग ट्रेन में ही चला गया| घटना की सूचना डायल 100 को दी गयी | जिसके बाद वायर लेस किया गया| कोतवाली से दरोगा दिनेश चन्द्र मौके पर पंहुचे लगभग डेढ़ घंटे के बाद उसे 108 से लोहिया अस्पताल भेजा| घायल ने अपना नाम अमीर बेग बताया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments