Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeCRIMEएसपी से शिकायत करते ही हत्या की धमकी

एसपी से शिकायत करते ही हत्या की धमकी

फर्रुखाबाद: एडीएम व पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर लौट रहे युवक को जान से मारने की धमकी दी गयी| जिसकी जानकारी मिलते ही एसपी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिये | पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|

सपा नेता चन्नू यादव व जग्गू यादव निवासी लोको रोड के खिलाफ शुक्रवार को संजू कुमारी, ओमकार, पूनम, रेनू, रीना यादव, पूजा यादव आदि ने उनकी भूमि पर अबैध कब्जा किये जाने की शिकायत एडीएम आरबी सोनकर के साथ ही साथ एसपी दया शंकर मिश्रा से की| उनका नेतृत्व अचल परिहार कर रहे थे|

अचल का आरोप है कि जब वह एसपी से सपा नेताओ की शिकायत करके निकले तो उन्हें धेरकर हत्या की धमकी दी गयी| अचल ने पुन एसपी को शिकायती पत्र से अवगत कराया| जिसके बाद एसपी ने कोतवाल फतेहगढ़ को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये| कोतवाल फतेहगढ़ ने बताया कि एसपी के आदेश पर चन्नू व जग्गू अरविन्द, सुशील सहित सात-आठ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments