Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसम्मान की जिंदगी जीने के लिए शिक्षित होना जरूरी

सम्मान की जिंदगी जीने के लिए शिक्षित होना जरूरी

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड बढ़पुर के कन्या प्राइमरी विद्यालय बुढ़नामऊ में स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया| इस दौरान उन्होंने कहा कि सम्मान की जिंदगी जीने के लिए शिक्षित होना जरूरी है ।

सह समन्वयक विनय पाल सिह ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत हम सब लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि बच्चों को स्कूल भेजें, बच्चे देश के भविष्य का निर्माण कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करेंगे एवं सुन्दर वातावरण तैयार करेंगे। प्रधानाध्यापक नानक चन्द्र ने कहा कि अभिभावक विशेष ध्यान दे मेहनत मजदूरी करके बच्चों को शिक्षित करने के लिये विद्यालय अवश्य भेजे उन्होनेें कहा कि शिक्षा शेरनी के दूध के समान है जो इसे पियेगा वह दहाडेगा और समाज में व्याप्त कुरीतियों ,भ्रष्टाचार ,अतांकवाद जैसे अपसादों को रोकने के लिये शिक्षा जरूरी है ,इसके लिये आप हम सब सहयोग करें ।रैली समापन के अवसर पर प्रधानाध्यापक नानकचन्द्र ने कहा कि 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को विद्यालयी शिक्षा के लिए शतप्रतिशत नामांकन ग्रामवासी करायें। रैली को हरी झण्डी दिखाकर सह समन्वयक प्रदीप यादव ने शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान अनीता व विद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्य महेन्द्र, मुकेश कटियार,शिल्पी, किरन अग्निहोत्री ,अभिषेक,नेहा मिश्रा, प्रधानाध्यापक सरोज यादव, प्रभा, मोना यादव आदि मौजूद रहे|

मेरापुर: विकास खंड नवाबगंज के की न्याय पंचायत कुरार के प्राथमिक विधालय में प्रधानाध्यापक नरेन्द्र सिंह ने बच्चो के साथ स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली| बच्चो ने स्कूल चलो अभियान के तहत गाँव में अभिभावकों को बच्चो को स्कूल भेजने के लिये जागरूक किया| सुरेन्द्र सिंह, आराधनाआदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments