Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमाँ-बाप के सपनों को पूरा करे युवा: सोनू सूद

माँ-बाप के सपनों को पूरा करे युवा: सोनू सूद

फर्रुखाबाद: मशहूर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने युवाओ को पैगाम देते हुये कहा की युवा अपे माँ-बाप के सपनो को पूरा कहने के लिये मेंहनत करे| उनके सपने खुद व खुद पूरे हो जायेगे| इसके साथ ही साथ उन्होंने छात्राओ को सम्मानित भी किया|
शहर के आवास विकास स्थित कृष्णा देवी बालिका डिग्री कालेज के नव प्रवेशित व मेधावी छात्राओ के सम्मान समारोह में पंहुचे फिल्म दबंग के छेदी सिंह (सोनू सूद) को देखकर छात्रायें उझल पड़ी| उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मंच से लेकर पूरे पंडाल में दिखी| सोनू सूद ने कुल 25 छात्राओ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया| इसके बाद उन्हें डॉ० जितेन्द्र यादव ने प्रतीक चिन्ह, तलवार, पगड़ी व गदा भेट किया| सोनू सूद ने छात्राओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि हर किसी के माँ-बाप अपने बच्चे को एक सपने के साथ पालते है| हम सभी को अपने माँ-बाप के सपनों के लिये मेहनत करनी चाहिए| साथ ही साथ अपने भविष्य को बनाने के लिये जीवन में एक लक्ष्य भी बनाना चाहिए | पूर्व मिश इंडिया रूही सिंह ने कहा कि छात्राएं आज के दौर में कंधे स कंधा मिलाकर चल रही है|

अव्यवस्था से घीरे सोनू
सोनू सूद के पंच पर आते ही पुलिस कर्मियों व उनके निजी सुरक्षा कर्मियों को काफी मसक्कत करनी पड़ी| मोबाइल उनके लिये सिर दर्द बना लोग सेल्फी लेने के लिये हर कोशिश कर रहे थे| बाद मेंभीड़ को नीचे उतारने के बाद उन्हें राहत की साँस मिली|

बाबू सिंह यादव, डॉ० अनार सिंह,प्रधानाचार्य सुमन तिवारी, मोहन अग्रवाल, संजीब मिश्रा बॉबी आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments