Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के हबुडा मदनपुर निवासी 23 वर्षीय विवाहिता गौरी पत्नी प्रदीप ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की|

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 1 बजे गौरी का पति प्रदीप घर के बाहर सो रहा था| तभी गौरी के कमरे में कुंडे में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना की सूचना होने पर गौरी के पिता रामू व माँ राजकुमारी निवासी देहली गेट अलीगढ मौके पर आ गये| कोतवाल संजीब राठौर व मदनपुर चौकी इंचार्ज ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की| गौरी का विवाह बीते चार साल पूर्व हुआ था| उसके एक तीन वर्ष का पुत्र मयंक व एक वर्षीय पुत्री सगुन है|

प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments