Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबरसाती पानी में डूबकर युवक की मौत

बरसाती पानी में डूबकर युवक की मौत

फर्रखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंडीयाना निवासी 20 वर्षीय सुमित पुत्र बसंतराम की रेलवे के शव-वे में भरे बरसात के पानी में डूबने से मौत हो गयी| पुलिस ने गोताखोरों बुलाकर शव को काफी मसक्कत के बाद बाहर निकाला|

शुक्रवार को दोपहर बाद सुमित अपने कुछ साथियों के साथ बढ़पुर के पीछे रेलवे के शव में भरे बरसात में पानी में नहा रहा था| तभी वह अचानक डूब गया| घटना की सूचना पर रीना परिजनों के साथ मौके पर आ गयी| लोगो ने गहरे पानी में उसे तलाशने का प्रयास किया लेकिन वह नही मिला| मामले की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल अनूप निगम मौके पर आ गये|

उन्होंने पांचाल घाट से गोताखोरों को बुलाया| गोताखोरों ने काफी मसक्कत के बाद उसके शव को बरामद कर लिया| मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments