Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: युवक की गंगा में डूबकर मौत

ब्रेकिंग: युवक की गंगा में डूबकर मौत

फर्रुखाबाद: दोस्त साथ गंगा नहा रहे राजेपुर थाना क्ष्रेत्र के ग्राम गाँधी निवासी 20 वर्षीय अनुज पुत्र गुड्डू की डूबने से मौत हो गयी | परिजन मौके पर पंहुचे | पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लगभग एक घंटे बाद शव का को बरामद कर लिया|

अनुज दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था| सुबह वह दिल्ली से अपने घर आया और फिर अपने दोस्त महमदपुर निवासी रोहन के साथ पांचाल घाट चप्पल लेने के लिये आ गया| चप्पल लेने के बाद दोनों ने गंगा में नहाने का मन बनाया और पांचाल घाट पर दोनों गंगा नहाने लगे| तभी अचानक अनुज गंगा के गहरे पानी में चला गया और डूब गया| घटना की सूचना पुलिस को हुई तो प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम व पांचाल घाट चौकी इंचार्ज फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| जंहा उन्होंने गोताखोरो की मदद से लगभग एक घंटे के बाद शव को बरामद कर लिया |

मौके पर मृतक अनुज की माँ सीमा और अन्य परिजन भी आ गये उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| कोतवाल अनूप निगम ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया| जिस कारण शव उन्हें सौप दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments