Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसांसद ने 38 किलोमीटर की तीन सड़कों का किया शिलान्यास

सांसद ने 38 किलोमीटर की तीन सड़कों का किया शिलान्यास

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) सांसद मुकेश राजपूत व अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने तीन अमृतपुर-लभेड़ा मार्ग, निबिया-कड़हर मार्ग व चाचूपुर से जिठौली मार्ग का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मोदी की योजनाओ की ग्रामीणों को जानकारी भी दी|

अमृतपुर से लभेड़ा 5.20 किलोमीटर सड़क का 317.19 लाख रुपये की लागत से प्रधानमंत्री योजना के तहत निर्माण कराया जायेगा। निबिया से कड़हर तक 26 किलोमीटर व चाचूपुर से जिठौली 7 किलोमीटर सड़क का प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्माण कार्य होगा।यह सड़के 4 मीटर लम्बी बनायी जायेगी| इसके बाद सांसद मुकेश राजपूत व विधायक सुशील शाक्य ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ से अवगत कराया| ग्रामीण अभियंत्रण अभियंत्रण अधिशासी अभियंता मो.नूर आलम, पूर्व ब्लाक प्रमुख भाष्कर दत्त द्विवेदी, रमेश राजपूत, नीरज अवस्थी, विभवेश सिंह राठौर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments