Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस ने निकाली सड़क किनारे खड़े वाहनों की हवा

पुलिस ने निकाली सड़क किनारे खड़े वाहनों की हवा

फर्रुखाबाद: सड़क किनारे लापरवाही में वाहन खड़े कर देने वालो के लिये शहर कोतवाली पुलिस सख्त हो गयी है| पुलिस ने अभियान चलाकर सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालो को हिदायत दी| जिन्होंने बात नही मानी उनके वाहनों की हवा निकाल दी गयी|शहर कोतवाल अनूप निगम के नेतृत्व में लाल दरवाजे से आवास विकास तक डग्गामार वाहनों और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला| कोतवाल ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिये| विशाल मेगा मार्ट के सामने कार खड़े देख कोतवाल भड़क गये| उन्होंने शोरूम के मैनेजर को बाहर बुलाकर क्लास लगा दी और ग्राहकों की कारो को सड़क पर खड़ी ना करने की हिदायत दी|

इसके बाद फ़ोर्स आवास विकास स्थित सिटी अस्पताल पंहुची जंहा अस्पताल के बाहर पालिका की जमीन पर उन्हें बाइक अड्डा मिला| जिस पर कोतवाल ने उन्हें भी हिदायत दी| कोतवाल अनूप निगम ने बताया की किसी को भी सड़क पर वाहन खड़े करने और अतिक्रमण करने की झूट नही दी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments