Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिजली अव्यवस्था को लेकर रोड जाम

बिजली अव्यवस्था को लेकर रोड जाम

फर्रुखाबाद: कई मोहल्लो में बिजली अव्यवस्था से खफा नागरिको ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया| जिससे बाद पंहुची पुलिस ने अफसरों से वार्ता के बाद जाम खुलवा दिया|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला कटरा बक्शी, बजरिया फिल्ड व माली वाली गली के निवासियों ने कहा कि उनके मोहल्लो में बिधुत तार जर्जर है| कई खम्भे भी छति ग्रस्त है| जिससे आये दिन करंट आ जाता है| जाम लगाये लोगो ने बताया की कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई| जिसके बाद आक्रोशित नागरिको ने टाउन हाल तिराहे पर जाम लगा दिया| जिससे यातायात सेवा बाधित हो गयी|

काफी देर तक जाम लगे रहने के बाद बजरिया चौकी इंचार्ज मौके पर पंहुचे और अफसरों को समस्या बतायी| तब जाकर नागरिको को समझा-बुझाकर जाम खुलाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments