Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपनों पे करम, गैरों पे सितम

अपनों पे करम, गैरों पे सितम

फर्रुखाबाद: नगर पालिका द्वारा बुधवार को चलाये गये अतिक्रमण व नाली सफाई अभियान के तहत मुंह देखकर कार्यवाही हुई | चतुकरिता की हद तब हो गयी जब आवास विकास के भल्ला नर्सिंग होंम के द्वारा बंद की गयी नाली की दो पटिया हटाने में तीन घंटे का समय लगा दिया| लेकिन पालिका ने फिर भी जेसीबी का प्रयोग नही किया|ईओ रोली गुप्ता के नेतृत्व में नेकपुर में भरे पानी की निकासी के लिये जेसीबी से नाला खोला गया| जिसके बाद वह जेसीबी लेकर आवास विकास के लोहिया तिराहे पर पंहुची और सभी को अपना अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये| गरीब व छोटे दुकानदार भय के कारण अपनी दुकान खुद ही समेटने लगे| जिसके बाद जेसीबी मशीन सहित ईओ रोली गुप्ता डॉ० मल्ला के आवास विकास अस्पताल के सामने पंहुची| जंहा नाली के ऊपर उन्होंने अपना जरनेटर लगा रखा था | वही नाली पर पटिया पड़ी थी|

रोली गुप्ता ने डॉ० भल्ला से कहा कि जिलाधिकारी का आदेश है यह जरनेटर हटाना पड़ेगा| जिसके बाद काफी देर तक डॉ० भल्ला से वार्ता के बाद कहा कि वह खुद ही जरनेटर हटा लेंगे| डॉ० के सख्त रुख के आगे ईओ ने नाली के ऊपर लगी पटिया हटाने के लिये जेसीबी ना लगाकर सफाई कर्मी लगा दिये| जिसके बाद लगभग तीन घंटे तक सफाई कर्मी छेनी से पटिया तोड़ने में लगे रहे| लेकिन दो पटिया नही हटा सके| जब कुछ पटिया हटी तो पता चला नाली को डॉ० भल्ला ने बंद कर रखा है| पालिका कर्मियों के दो पटिया छेनी से हटाने में पसीने छुट गये| शहर कोतवाल अनूप निगम व आवास विकास चौकी इंचार्ज बनी सिंह मौके पर मौजूद रहे|

ईओ रोली गुप्ता ने बताया कि जरनेटर खुद हटा लेने की बात कही गयी है| यदि जरनेटर नही हटता है तो उसे हटाया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments