Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEफायरिंग व पथराव का आरोपी बंदूक सहित गिरफ्तार

फायरिंग व पथराव का आरोपी बंदूक सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ौसा में बीते 12 जून को दो पक्षों में जबाबी मोर्चा बंदी के बाद पथराव व फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया है|

विदित है कि भड़ौसा मस्जिद की भूमि पर लगी सब्जी की दुकान से मस्जिद संरक्षक व मंडी संरक्षक अनीस व पूर्व प्रधान अताउर्रहमान के बीच जमकर फायरिंग व पथराव में पुलिस को दोनों तरफ से जबाबी मुकदमा लिखा था| मस्जिद संरक्षक अनीस के पुत्र नाहीद ने पूर्व प्रधान पूर्व प्रधान अताउर्रहमान,इमरान, शहबान, मताउर्रहमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| वही पूर्व प्रधान अताउर्रहमान ने मंडी संरक्षक अनीस, नाहिद, ताहिर, मुनीश पुत्र अनीस के खिलाफ धारा 147,148,149,323,504,506,336,307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है| वही मताउर्रहमान, इरफान, शाहबान, नजीर अख्तर, ताहिर को पुलिस ने घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था|

मंगलवार को थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने मुनीश पुत्र अनीस अहमद को दो नालू बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments