Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEव्यापारी नेता की दुकान के टूटे ताले

व्यापारी नेता की दुकान के टूटे ताले

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी धुर्व प्रकाश उर्फ़ ननुआ पंडित की दुकान का ताला बीती रात तोडा गया | जिसके बाद व्यापारी नेता थाने आ धमके और मुकदमा दर्ज करने का दबाब बनाया|

सराफा कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव कुमार की मुख्य मार्ग पर सराफा की दुकान है | जिसको बीती रात चोरो ने तोड़ने का प्रयास किया लेकीन तब तक सराफा व्यापारी पंहुच गये तो आरोपी फरार हो गये| सराफा व्यापारी ने रात में ही कोतवाल संजय कुमार राय से की लेकिन फोन रिसिब नही हुआ| इसके बाद एसपी को बताया गया |

सुबह सराफ यूनियन नेता थाने पंहुचे और पुलिस को तहरीर दी | पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments