फर्रुखाबाद : सिखलाइट इनफैंट्री रेजीमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके सिंह सेंगर ने सोमबार को पद भार ले लिया| लेकिन चार्ज लेने से पूर्व उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेकाकर व शहीद स्मारक पहुंचकर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
ब्रिगेडियर सेंगर ने सोमवार को सेंटर कमांडेट के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व श्री सेंगर रेजीमेंटल गुरुद्वारे में पंहुचे और दरबार साहिब में अपना माथा टेका। इसके उपरांत उन्होंने अमर जवान ज्योति स्थल पर पहुंच कर पुष्प-चक्र अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों को सैन्य परंपरा के अनुरूप श्रद्धांजलि दी। सिखलाइट क्वार्टर-गार्ड का भी निरीक्षण किया। ब्रिगेडियर ने बेहतर रखरखाव के लिए कहा। वहां पर उन्होंने कई बदलाव के भी निर्देश दिए। सेंटर कमांडेंट ने अपने कार्यालय पहुंचने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
वही नवागंतुक कमांडेंट ने सोमवार को एडम ब्लाक में 1.70 लाख अनुमानित लागत से बने 2400 लीटर की क्षमता वाले आरओ वाटर एटीएम का लोकार्पण किया।इससे आसपास की बैरकों में रहने वाले जवानों को हर समय फिल्टर्ड पानी उपलब्ध रहेगा।