Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीओ सिटी से बीजेपी नेताओ की तीखी झड़प

सीओ सिटी से बीजेपी नेताओ की तीखी झड़प

फर्रुखाबाद: विकास खंड बढ़पुर में चल रही जिला पंचायत के उपचुनाव की मतगणना के दौरान बीजेपी नेताओ को टोकने पर सीओ सिटी के साथ बीजेपी नेताओ का विवाद हो गया| जिसके बाद बीजेपी नेताओ ने उन्हें जमकर हडका दिया|

सीओ सिटी आलोक कुमार, एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह व प्रभारी निरीक्षक प्रमोद शुक्ला व्लाक के बाहर लगे बैरियर के निकट बैठे थे| मतगणना लगभग समाप्ति की तरफ थी| तभी बीजेपी के जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह राठौर अपने समर्थको के साथ भीतर से बाहर आ गये| शैलेन्द्र सिंह मतगणना में राजकुमारी के एजेंट बने थे |

बैरियर के पास खड़ा देख सीओ सिटी ने उनसे अलग हट जाने को कहा| सीओ के बात कहने का लहजा बीजेपी नेताओ को पंसद नही आया | जिस पर शैलेन्द्र राठौर ने सीओ को खरी-खोटी सुना दी| सीओ पर सपा के एक नेता के लिये काम करने का आरोप लगाया और कहा की वह अपना तबादला करा लेने के बाद भी अपना चार्ज नही छोड़ रहे है| विवाद जादा बढ़ता देख एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह व जिला महामंत्री विमल कटियार ने मामले को शांत कराया |

नेताओ की बीडियो बनाने पर सिपाही को हड़काया
सीओ से हुये बीजेपी नेताओ के विवाद के दौरान शहर कोतवाल अनूप निगम का हमराह सिपाही संतोष गिहार उनका अपने सरकारी कैमरे से वीडियो बनाने लगा| जिस पर बीजेपी नेता भड़क गये और सिपाही की क्लास लगा ली|बीजेपी नेताओ ने कहा की कोतवाली में रहना है तो मानसिकता बदलो नही तो तबादला करा लो| लेकिन यदि आगे से वीडियो बनाया तो कैमरा तोड़ दिया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments