Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSब्रेकिंग: जिला पंचायत उपचुनाव में राजकुमारी 3.040 मतो से जीती

ब्रेकिंग: जिला पंचायत उपचुनाव में राजकुमारी 3.040 मतो से जीती

फर्रुखाबाद: बढ़पुर के बार्ड संख्या द्वितीय में हुये उपचुनाव में बीजेपी समर्थित राजकुमारी कठेरिया को 3.040 मिली | जिससे बीजेपी समर्थको में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी|

सुबह बढ़पुर विकास खंड कार्यालय में शुरू हुई मतगणना में बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राजकुमारी कठेरिया को कुल 6117 मत मिले| वही उनके निकटतम प्रत्याशी सचिन कुमार को 3077 मत मिलने से हार का सामना करना पड़ा| अनिल कुमार को 1966 मत, भारत को 58 मत, राजेन्द्र कुमार जाटव को 312 मत प्राप्त हुये| वही श्रीमती रामा को कुल 27 मतो पर ही संतोष करना पड़ा| आरओ सुशील उत्तम ने राजकुमारी को जीत का प्रमाण पत्र दिया|

पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में 11557 विधिमान्य मत थे| जिसमे से 11813 पड़े| वही 256 मतो को रद्द कर दिया गया | राजकुमारी के जिला पंचायत का सदस्य बनने से अब बीजेपी नेताओ की नजर जिला पंचायत की कुर्सी पर टिक गयी है| पार्टी सूत्र बताते है कि बीजेपी के द्वारा राजकुमारी को चुनाव लडाने के पीछे भी यही मंशा है| उधर कुछ सपा नेता अंदर ही अंदर बीजेपी नेताओ के सम्पर्क में है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments