Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाबन में सामूहिक कांवड़ यात्रा निकलेगी नंदी सेना

साबन में सामूहिक कांवड़ यात्रा निकलेगी नंदी सेना

फर्रुखाबाद: नंदी संकल्प सेना ने आगमी साबन के महीने में सामूहिक कांवड़ यात्रा निकालने का निर्णय लिया है| इसके लिये बैठक कर रणनिति बनायी गयी |
शहर के रेलवे रोड स्थित पांडेश्वर नाथ मंदिर में बैठक कर नंदी सेना प्रमुख विक्रांत अवस्थी ने कहा कि यात्रा का संयोजक विमलेश मिश्रा व विशाल दुबे को नियुक्त किया गया है| विक्रांत ने बताया की साबन में एक विशाल काबड यात्रा का आयोजन किया जायेगा| आचार्य दिनेश औदिच्य ने सभी को गौ चालीसा का पाठ कराया|

बैठक में विकास परमार, लल्ला पाण्डेय, सौरभ कुमार, जितेन्द्र सिंह, गोबिंद दुबे, सौरभ त्यागी, अविनाश दीक्षित आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments