फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्राहिमपुर जागीर में बीती देर रात दो पक्षों में जमकर हुये विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव के साथ ही साथ फायरिंग भी की गयी| जिससें दोनों पक्षों से आधा दर्जन जख्मी हो गये| दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है|
शनिवार की देर रात पीएसी में तैनात साधूराम जाटव के भतीजे के तिलक समारोह में सुरेश कुमार कठेरिया के पक्ष से विवाद हो गया| देखते ही देखते विवाद खूनी रंग में रंग गया| दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे व पथराव के साथ ही साथ ताबड़तोड़ फायरिंग हुई| जिससे पूरे गाँव में दहशत फ़ैल गयी| घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पंहुची एक पक्ष से घायल राजबेटी कठेरिया, रामरूप, जिलेदार व सोनू आदि सीधे सीएचसी पहुंचे। वही दूसरे पक्ष से साधूराम जाटव व उनके दामाद पटियाली निवासी मुकेश कोतवाली आ धमके|
सुरेश कठेरिया पुत्र चेतराम ने 20 अज्ञात लोगों के साथ ही साथ सुरेंद्र सिंह , मिंटू , बबलू जाटव,साधूराम जाटव व उनके पुत्र अनूप, विक्रम, शैतान सिंह के खिलाफ 100 राउंड फायरिंग व महिलाओ से अभद्रता की तहरीर दी| शीशराम जाटव पुत्र दरियाव सिंह ने गिरीश, राकेश, अरविन्द, इंतजार, सुरेश कठेरिया व 10-12 अज्ञात लोगो के खिलाफ तमंचे के बटों व लाठी डंडों से मारापीटा, घर में तोड़फोड़ की। भतीजी ¨पकी के गले से दो तोला सोने की चेन तोड़ ली, करीब 60-70 राउंड फायर किये।
प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है|