Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEचार दिन से युवक लापता

चार दिन से युवक लापता

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम जिजौटा बुजुर्ग निवासी 28 वर्षीय कुलदीप सिंह उर्फ़ दीपू पुत्र बजरंग सिंह चौहान बीते चार दिनों ने घर से लापता हो गया | कोई सुराग मिलने पर भाई ने थाने में तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|

गायब कुलदीप के भाई संदीप सिंह ने बताया कि कुलदीप का बीते लभभग 6 सालो से दिमागी संतुलन ठीक नही है है | पूर्व में भी वह कई बाद बरेली या कानपुर चला गया था| बीते 27 जून को सुबह लगभग 6:30 बजे कुलदीप बिना किसी को कुछ भी बताये घर से चला गया| कुलदीप की पत्नी अंजू का रो-रो कर बुरा हाल है | पुलिस ने मामले में युवक की तलाश शुरू कर दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments