Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रक व् मैजिक भिंड़त में दोनों के चालको की मौत

ट्रक व् मैजिक भिंड़त में दोनों के चालको की मौत

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर क्रासिंग के निकट बीती देर रात हुई ट्रक-मैजिक भिडंत में मैजिक चालक सहित दो की मौत हो गयी| जबकि एक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| सभी को लोहिया अस्पताल भेजा गया|

बीती रात एटा के शिवपूरा निवासी मैजिक चालक 26 वर्षीय राजेश पुत्र श्यामबाबू अपने चाचा 23 वर्षीय देवेन्द्र पुत्र राजवीर के साथ मैजिक से फतेहगढ़ जा रहे थे| तभी हथियापुर क्रासिंग के निकट सामने से आये तेज रफ्तार ट्रक से मैजिक की जोरदार भिंडत हो गयी| जिससे मैजिक चालक राजेश व उसका चाचा देवेन्द्र के साथ ही साथ ट्रक चालक 36 वर्षीय लालू प्रसाद पुत्र पुत्तुलाल निवासी किशनपुर बाग़बाड़ा एटा गम्भीर रूप से जख्मी हो गये|ट्रक चालक बुरी तरह से फंस गया| जिसे ट्रक काटकर निकाला गया |

भिंडत इतनी जबर्दस्त थी कि मैजिक पलट गयी जबकि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया| लालू व राजेश को 108 के ईएमटी सुधीर मिश्रा ने रात लगभग 1:30 पर लोहिया अस्पताल पंहुचा जंहा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि देवेन्द्र को उसके भाई हरीसिंह ने भर्ती कराया| हालत गम्भीर होने पर उपचार के बाद उसे रिफर कर दिया गया| हरीसिंह ने बताया कि मृतक राजेश उसका भतीजा है| राजेश के एक 7 साल की पुत्री पायल है| वही पत्नी रजनी गर्भवती है| पुलिस ने मृतको का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments