Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS28 प्रतिशत ही हो सका उप चुनाव में मतदान

28 प्रतिशत ही हो सका उप चुनाव में मतदान

फर्रुखाबाद : बढ़पुर द्वितीय क्षेत्र के 22 ग्राम पंचायतों क्षेत्रो के 64 मतदान केंद्रों पर जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव में मतदान करने में मतदाताओ ने अपनी रूचि नही दिखाई| जिससे मतदान प्रतिशत मुंह के बल जा गिरा| शनिवार को हुये मतदान में मतदान प्रतिशत केबल 28 प्रतिशत तक ही पंहुच सका|निर्वाचन क्षेत्र में बरौन, बाबरपुर, रसीदपुर, जनैया सिठैया, सरैया, गंगोली, नूरपुर, आवाजपुर, हाथीपुर, गुतासी, रेहा करनपुर, महलई, महमदपुर करसान, बसेली, ढिलावल, देवरामपुर, जसमई, घारमपुर, अजमतपुर, न्यामतपुर, खारबंदी कुइयांबूट व कलौली महबुल्लापुर आदि ग्राम पंचायतें में बने 64 मतदान केन्द्रों पर सुबह से मतदान शुरू किया गया | लेकिन किसी भी बूथ पर लाइने लगी नही मिली|

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा मतदान केन्द्रों का दौरा किया और मतदान कर्मियों को अवश्यक दिशा निर्देश दिये| सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में फोर्स के साथ भ्रमण करते रहे। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चला। शाम पांच बजे तक चले मतदान के बाद मत पेटिकाओं को विकास खंड बढ़पुर में बने स्ट्रांग रूम में रखवाया गया। सोमवार तीन जुलाई को यही पर ब्लाक सभागार में मतगणना करायी जायेगी|

बढ़पुर व्लाक में मौजूद एडीएम आरबी सोनकर ने बताया कि मतदान 28 से 30 प्रतिशत के बीच हुआ है| मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments