Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeBUSINESSएलआईसी अभिकर्ताओं ने भी किया जीएसटी का विरोध

एलआईसी अभिकर्ताओं ने भी किया जीएसटी का विरोध

फर्रुखाबाद: आल इंडिया एजेंट्स एसोसिएशन फैडरेशन के बैनर तले एलआईसी अभिकर्ताओ ने जीएसटी के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया|

आवास विकास स्थित एलआईसी कार्यालय के मुख्य गेट पर एकत्रित होकर नारेबाजी की| इससे पूर्व अभिकर्ताओ का नेतृत्व करते हुये अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने एक बैठक का अयोजन किया| जिसमे जीएसटी का कड़ा विरोध किया गया| राजेश मिश्रा ने कहा कि जीवन बीमा निगम प्रति वर्ष सरकार को अच्छा लाभांश प्राप्त कराती है| इसके बाद भी इसकी अनदेखी की गयी| सीएलआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जीएसटी अभिकर्ता के लिये हितकर नही है|

सचिव वैभव दुबे ने कहा कि पॉलिसी धारको के हितो को देखते हुये निगम को अनदेखी नही करनी चाहिए| इसके बाद सभी ने एलआईसी कार्यालय गेट पर नारेबाजी की| डॉ० आरपी शाक्य, अविरल वाजपेयी, रामनिवास पाठक, सुशील प्रजापति, विमल कटियार, कौशल किशोर सिंह आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments