फर्रुखाबाद : खेल, युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान शुक्रवार को जनपद के प्रभारी मंत्री की हैसियत से दाखिल हुये| उन्हें अधिकारीयों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक भी लेनी थी| लेकिन समीक्षा उन्होंने निरीक्षण भवन में हाल में ही डीएम, एसपी से विकास के आंकड़े लेकर निपट गयी| वही ने कहा कि 7 जुलाई को वह पुन आकर विकास कार्यो की समीक्षा करेगे|
विभिन्न विभागीय अधिकारी निर्धारित समय पर सुबह लगभग 11 बजे से ही कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री एकत्र हो गए। तीन घंटे इंतजार के बाद दोपहर करीब दो बजे मंत्री ने बैठक निरस्त कर दी। उन्होंने जिलाधिकारी र¨वद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा के साथ डाइ¨नग टेबिल पर ही विकास कार्यों की जानकारी कर ली। बाद में भाजपा की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने चले गए। इससे पूर्व उन्होंने शहर स्थित आईटीआई का दौरा किया।
आईटीआई कक्षाओं में पंखे खराब पड़े थे और बल्ब भी फ्यूज थे जिसे देख मंत्री खफा हो गये। वही मशीनें काफी पुरानी थी। मोटर मैकेनिक ट्रेड की वर्कशाप में काफी पुराने मॉडल की कार खड़ी थी। जबकि प्रिसिपल के कमरे में मंत्री को एसी चलता मिला| यह देख मंत्री भड़क गये और उन्होंने आईटीआई के प्रधानाचार्य उमेश तनेजा की क्लास लगा दी।