Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजहरखुरानों ने ट्रेन यात्री की नगदी व सामान उड़ाया

जहरखुरानों ने ट्रेन यात्री की नगदी व सामान उड़ाया

फर्रुखाबाद: जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने ट्रेन यात्री साविर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और उनकी ३० हजार रुपये की नगदी अदि सभी सामान उड़ा ले गए|

थाना कमालगंज एक मोहल्ला जवाहर नगर निवासी ४० वर्षीय साविर पंजाब प्रांत में बेकरी चलाते हैं| वह कासगंज से कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पर सवार होकर घर जा रहे थे| रास्ते में उनके पीछे जहरखुरान गिरोह के सदस्य लग गए जिन्होंने नशीला पदार्थ सुंघाकर साविर को बेहोश कर दिया और उनकी पेंट की जेब काटकर ३० हजार रुपये व कीमाती सामन से भरे दो थैले उठा ले गए|

अन्य यात्रियों ने साविर को बेहोश देखकर उनकी जेब से मिली डायरी से फोन मिलाकर परिजनों को जानकारी दी| बेटे फारुख ने कमालगंज स्टेशन पर बेहोश साविर को ट्रेन से उतारा| थोड़ा होश आने पर साविर ने बताया कि पेंट की जेब में ३० हजार रुपये व सामान से भरे दो थैले थे|

उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments