Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTदिल्ली से शव गाँव पहुंचते ही पसरा मातम

दिल्ली से शव गाँव पहुंचते ही पसरा मातम

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के गांव बिचपुरिया निवासी 38 वर्षीय नन्हे वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा की दिल्ली में करंट लगने से मौत हो गयी| शव गाँव गुरुवार को गाँव पंहुचते ही कोहराम मच गया|

मृतक के भाई राजकुमार के अनुसार नन्हें वर्मा दिल्ली में लगभग 15 सालो से नौकरी कर रहा था| बुधवार को सबमर्सिबल लगाते समय विद्युत करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी | घटना की सूचना साथ काम कर रहे साथियों ने परिजनों को दी| जिसके बाद परिजन मौके पर पंहुचे| पुलिस ने दिल्ली में ही शव का पोस्टमार्टम कराया ।गुरुवार को उसका शव लेकर परिजन बिचपुरिया पंहुचे तो कोहराम मच गया|

मां मालती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| दोपहर बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments