Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसड़क पर धूं-धूं कर जली मारुती बैन

सड़क पर धूं-धूं कर जली मारुती बैन

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे बस अड्डे के निकट मारुती बैन में लगी अचानक आग ने गाड़ी को जलाकर राख कर दिया| स्थानीय लोगो ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया|

मिली जानकारी के मुताबिक मारुती बैन के चालक ने बस अड्डे के सामने स्थित पेट्रोल पम्प से गाड़ी में पेट्रोल भराया| लेकिन उसके बाद गाड़ी चालू नही हुई| पेट्रोल पम्प कर्मियों ने चालक से कहा की उसकी गाड़ी में चिंगारी निकल रही है| पम्प कर्मियों ने गाड़ी में धक्का लगाकर उसे सड़क पर कर दिया | कुछ ही देर बाद अचानक उसमे आग लग गयी| गाडी सबार गाड़ी छोडकर भाग गये|

बैन धूं-धूं कर जलने लगी| मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| लोगो ने पास ही के गेस्ट हाउस से पानी लेकर आग पर काबू पाया| नागरिको ने बताया कि दमकल को सूचना दी गयी लेकिन दमकल नही पंहुची| पुलिस भी मौके पर पंहुच गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments